उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार रात भर करते रहे रूटों का निरीक्षण 

Advertisements

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार रात भर करते रहे रूटों का निरीक्षण 

गिरिडीह में उल्लास एवं शांति के साथ रामनवमी पर्व का समापन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में रामनवमी पर्व पूरी श्रद्धा, उल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चौकस निगरानी ने यह सुनिश्चित किया कि पर्व में कोई भी अव्यवस्था न हो। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार स्वयं रात भर रूटों का निरीक्षण करते रहे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते नजर आए।

जिले भर में निकले रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर दी गई थीं। जुलूस मार्गों पर पीने के पानी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, दंडाधिकारियों की तैनाती, एंबुलेंस की उपलब्धता जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई थीं। प्रशासनिक टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात रही और हर गतिविधि पर नजर रखी गई।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी पर्व से पूर्व खुद रूटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले में पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस धार्मिक अवसर को मिलजुलकर, भाईचारे के साथ मनाएं। जिला प्रशासन ने सभी शांति समितियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से रामनवमी का पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और इसी तरह के सामूहिक सहयोग की अपेक्षा भविष्य में भी जताई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top