आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है रामनवमी : सतेला नगेसिया

Advertisements

आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है रामनवमी : सतेला नगेसिया
लातेहार के महुआडांड़ में रामनवमी पर झंडा मिलन का भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, लातेहार : रामनवमी के शुभ अवसर पर महुआडांड़ के चटकपुर पंचायत अंतर्गत झंडा मिलन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सतेला नगेसिया ने सभी हिंदू समाज के लोगों से जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सामाजिक समरसता बनाए रखने और अपने धार्मिक मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे आयोजन में शांति और अनुशासन का पालन किया गया। स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। झंडा मिलन स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था और क्षेत्र में धार्मिक गीतों की गूंज सुनाई दी। इस अवसर पर नगेसिया ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में एकता, भाईचारे और धर्म के प्रति सजगता बनाए रखने का संदेश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top