स्कूल के नियमावली से अभिभावक हुए अवगत 

Advertisements

स्कूल के नियमावली से अभिभावक हुए अवगत 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) :हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सत्र 2025-26 के लिए नामांकित न ए बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों का स्वागत किया गया। विद्यालय सचिव सह प्रधानाध्यापक रितेश कुमार दुबे ने नियमावली, कक्षा की गतिविधियां, साथ ही बच्चों से संबंधित अन्य मुद्दों के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रति अपने सकारात्मक सोच को व्यक्त करते हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु स्कूल द्वारा उठाए गए हर कदम में सहयोग देने की बात कही। अभिभावकों में कोमल शर्मा, सपना चतुर्वेदी, ज्योति कुमारी, दिलीप मरांडी, जेबा परवीन, विजय कुमार साव, सोनाली सिंहा, आशुतोष, तनु कुमारी, पूनम केशरी, स्नेहा कुमारी, गणेश ठाकुर, चुमकी कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजू कुमारी, मुकेश मित्तल, कुंती देवी, वीणा कुमारी, करण कुमार, छोटू कुमार साव, मुनमुन बनर्जी, परमजीत कौर, अनु कुमारी सिंह, रचना, आरती कुमारी गुप्ता, सुमन देवी, निशा कुमारी, प्रियंका सिंह, गीता देवी, ऋषिका देवी, अनीता शर्मा आदि थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top