48 लोगों की हुई आंखों की जांच 

Advertisements

48 लोगों की हुई आंखों की जांच 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में डुमरा स्थित सम्पूर्ण शिक्षा केंद्र में शनिवार को नेत्र जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के सहयोग से आयोजित शिविर का उदघाटन धनबाद सांसद ढुलू महतो के भतीजा खुशवन्त देवा, डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया आनंद कुमार महतो एवं ऑर्गेनाइजेशन के केंद्रीय अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में एआर मशीन एवं आई ट्रायल बॉक्स के माध्यम से 48 मरीजों के आंखों की जांच की ग ई। जांच में 7 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। जिन्हें एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद में लेज़र तकनीक से नेत्र ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण करने एवं आंखों की देखभाल करने का परामर्श दिया गया। मौके पर संस्था के प्रेम कुमार, रमेश कुमार, नितेश कुमार, नीलम वर्णवाल , सरस्वती देवी, बेबी वर्णवाल , संतोष पांडेय, एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के मार्केटिंग मैनेजर रवि कुमार सिन्हा, ऑप्टोलोजिस्ट शिवेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top