गांडेय के बदगुंदा में दो समुदाय में झड़प, डीसी-एसपी के मोर्चा संभालने से स्थिति नियंत्रित

Advertisements

गांडेय के बदगुंदा में दो समुदाय में झड़प, डीसी-एसपी के मोर्चा संभालने से स्थिति नियंत्रित

निषेधाज्ञा लगी, पुलिस तैनात, समाजसेवी अर्जुन बैठा व झामुमो नेता फरदीन अहमद ने दोनों पक्षों से मिल की शांति की अपील

डीजे न्यूज, गांडेय(गिरिडीह) : गांडेय प्रखंड के बदगुंदा गांव में मंगलवार की शाम कार्तिक उद्​दयापन को लेकर शोभा यात्रा निकालने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए विवाद ने दूसरे दिन बुधवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हिंसक झड़प शुरू हो गया। सैकड़ों लोग आमने-सामने एक-दूसरे के खिलाफ उतर गए। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। तीन लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को बेकाबू होते देख ताराटांड़ थाना पुलिस की गुहार पर तुरंत गांडेय एवं अहिल्यापुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इधर डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ. बिमल कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गिरिडीह के एसडीओ, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंच गए। डीसी एवं एसपी के कैंप करने से उपद्रवियों की एक नहीं चली। प्रशासन की चौकसी काम आई और स्थिति पर काबू पा लिया गया। इधर प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए वहां 24 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने में समाजसेवी अर्जुन बैठा एवं झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद ने भी मुख्य भूमिका निभाई। बैठा और अहमद ने दोनों पक्षों से मुलाकात की और शांति बनाए रखने की अपील की। घटना के संंबंध में बताया जाता है कि बदगुंदा में कार्तिक उद्​दयापन को लेकर गांव में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई थी। आरोप है कि मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से शोभायात्रा को गुजरने नहीं दिया गया। यात्रा वहां से लौट गई। इसे लेकर तनाव था। दूसरे दिन बुधवार की सुबह गांव के काली मंदिर की सफाई करने लोग गए थे। वहां मुस्लिम समुदाय के युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top