



श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):बुद्ध पूर्णिमा पर काली मेला, दामोदर नदी के भौंरा व मोहलबनी मुक्ति धाम आदि जगहों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष बच्चों ने दामोदर में डुबकी लगाई। दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी।
इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए कई तरह के झूला आदि की व्यवस्था की गई थी। मेले में आकर्षण का केंद्र रहे भालू, बंदर को देख कर लोग काफी खुश हो रहे थे और बच्चे उनको देखकर डर रहे थे। मेले में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चाय, पानी की मुफ़्त व्यवस्था भी की थी।

मौके पर मेला कमिटी की ओर से पूर्व पार्षद चंदन महतो, समाजसेवी मौसम महंती, जोगेंद्र यादव, रामचंद्र महतो, कार्तिक महतो, अशोक महतो, सुनील शर्मा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।