कर्माटांड़ में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Advertisements

कर्माटांड़ में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों ने अवधेश कुमार के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी अवधेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिहार गए हुए थे। घर पर सिर्फ पत्नी ही थी। घर पर अकेली होने के कारण पत्नी को डर लगने लगा। इस वजह से  वह घर का मुख्य दरवाजा बंद कर पड़ोसी के घर सोने चली गई । आधी रात के बाद चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा एवं अंदर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दो अलमीरा को तोड़कर एक लाख 80 हजार रुपए एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए ।


चोरी गए सामानों में सोने का चेन 50 ग्राम, अंगूठी 25 ग्राम, नोज पिन 10 ग्राम, 1 जोड़ा कंगन, एक जोड़ा सोने का बाला, सोने का लॉकेट के अलावा चांदी के प्लेट, कटोरा, ग्लास, चम्मच, चांदी के मछली आदि शामिल है। आभूषणों की कीमत सात लाख है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। भुक्तभोगी अवधेश कुमार ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top