गुरुनानक जयंती पर मुख्यमंत्री ने की राज्यवासियों की खुशहाली की कामना, कहा — “एकता और प्रेम ही सबसे बड़ी ताकत”

Advertisements

गुरुनानक जयंती पर मुख्यमंत्री ने की राज्यवासियों की खुशहाली की कामना, कहा — “एकता और प्रेम ही सबसे बड़ी ताकत”

डीजे न्यूज, रांची :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज रांची के पी०पी० कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल पहुँचे, जहाँ उन्होंने 556वें “प्रकाश उत्सव” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सिख समुदाय एवं समस्त झारखंडवासियों को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रकाश उत्सव समाज को एक सूत्र में बाँधने का प्रतीक है। हर वर्ष इस आयोजन में शामिल होकर मुझे विशेष हर्ष की अनुभूति होती है। गुरुनानक देव जी के उपदेश हमें यह सिखाते हैं कि समाज में एकता, समानता और भाईचारा कायम रखना ही सच्ची भक्ति है।”

उन्होंने कहा कि “गुरुनानक देव जी केवल सिख समाज के नहीं, बल्कि समस्त मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी शिक्षाएँ हमें जीवन में सेवा, सद्भावना और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना ही सबसे बड़ी ताकत है। समाज में प्रेम और सहयोग की भावना जितनी मजबूत होगी, उतना ही हमारा राज्य और देश सशक्त बनेगा।”

कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड, रांची के सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूरे परिसर में “गुरु नानक देव जी की जय” के जयघोष गूंजते रहे और वातावरण भक्ति एवं उत्साह से सराबोर हो गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top