
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लटानी पंचायत के पगला मोड़ से हलकट्टा श्मशान घाट तक लगभग 13 सौ मीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 68 लाख है। इसके अलावा, मैरानवाटांड़ और चुरुरिया में सहकारिता विभाग के पैक्स गोदाम कार्य का भी शिलान्यास विधायक ने किया, जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 56 लाख है।
सड़क शिलान्यास के मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, लटानी पंचायत के मुखिया मो ऐनुल हक, दिनेश रजक, गिरिलाल किस्कू, ऐनुल अंसारी, बशीर अंसारी, काजल कुमार, अजीत मिश्रा, बसंत महतो, मदन महतो आदि मौजूद थे। जबकि पैक्स गोदाम के शिलान्यास के मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वेदप्रकाश यादव, मुख्यालय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी घनश्याम मंडल, प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश दास, मैरानवाटांड़ मुखिया खोया मोदक, बिपिन दांत, रोबिन दें, सुवर्ण दां आदि मौजूद रहे।