
चक्रधरपुर में गर्मी से पहले हो सभी खराब नलकूपों की मरम्मत : प्रसन्नजीत भट्टाचार्य
डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी प्रसन्नजीत भट्टाचार्य ने पीएचडी विभाग से मांग की है कि गर्मी शुरू होने से पहले सभी खराब नलकूपों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि हर साल गर्मी के दौरान क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट पैदा हो जाता है, जिससे लोगों को दूर-दराज तक पानी की तलाश में भटकना पड़ता है।
भट्टाचार्य ने कहा कि कई गांवों में लोग नदी, चुआं और तालाब का पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने पीएचडी विभाग से मांग की कि हर गांव में सर्वे कराकर खराब नलकूपों की सूची तैयार की जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनकी मरम्मत कराई जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि बंदगांव प्रखंड में गर्मी के दौरान नदी-नाले और तालाब सूख जाते हैं, जिससे नलकूप ही ग्रामीणों के लिए पानी का मुख्य स्रोत बचता है। ऐसे में यदि समय रहते नलकूपों की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
सरकार और प्रशासन से अपील करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि गर्मी के दौरान लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान न होना पड़े।