पश्चिम सिंहभूम के लागुरा में फोर-जी मोबाइल टावर दें, नहीं तो बहिष्कार : मुंडरी

Advertisements

पश्चिम सिंहभूम के लागुरा में फोर-जी मोबाइल टावर दें, नहीं तो बहिष्कार : मुंडरी

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिम सिंहभूम) : पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत सावनिया पंचायत के ग्राम लागुरा में मोबाइल टावर की स्थापना को लेकर ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सिकंदर मुंडरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सिकंदर मुंडरी ने बताया कि सरकार ने यूएसओएफ योजना के तहत अधिकतर गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन लागुरा गांव की भौगोलिक स्थिति पहाड़ों से घिरी होने के कारण यहां मोबाइल कनेक्टिविटी पूरी तरह से बाधित है। इसके समाधान के लिए कई बार जिला प्रशासन और टावर निर्माण कंपनियों को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गांव के लोग बेहद आक्रोशित हैं।

ऑनलाइन कार्यों में हो रही भारी दिक्कत

लागुरा गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहिया, राशन दुकानदार और ग्रामीणों को ऑनलाइन कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते लोग सरकार की योजनाओं से भी वंचित हो रहे हैं।

सरकार नहीं मानी तो होगा बहिष्कार : लक्षुराम मुंडरी

बैठक में बोलते हुए समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी ने कहा कि संविधान सबको समान अधिकार देता है, लेकिन सरकार लागुरा के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। यदि जल्द से जल्द गांव में 4G मोबाइल टावर नहीं लगाया गया तो लागुरा वासी सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे और आने वाले किसी भी चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

इस बैठक में नमन मुंडरी, बासुदेव मुंडरी, विष्णु मुंडरी, रामसहाय मुंडरी, मोहन मुंडरी, बुधराम मुंडरी, गोनेस मुंडरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर जल्द से जल्द मोबाइल टावर की स्थापना की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती रही तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top