
वाषिॅक परीक्षा में सफल छात्र अंक पत्र से हुए उत्साहित
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडेडीह में शनिवार को वार्षिक परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को अंक पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक सादा लेकिन प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नुनु लाल हेंब्रम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया समीर मुर्मू उपस्थित थे। प्रधान शिक्षक सोमनाथ नंदन ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मौके पर मधुसूदन महतो, आनंद स्वर्णकार समेत शिक्षकगण एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर सफलता की खुशी झलक रही थी। शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।