
बलियापुर में रामनवमी की धूम, मंदिरों में सजाचट और झंडा बिक्री ने बढ़ाया उत्साह
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : रामनवमी पर्व को लेकर बलियापुर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बजरंगबली मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर परिसरों को रंग-रोगन कर महावीर झंडों से पूरी तरह ढंक दिया गया है, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया है।
रामनवमी के अवसर पर बलियापुर बाजार चौक में हर साल की तरह इस बार भी अखाड़ा खेल (शक्ति प्रदर्शन) का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर रामचंद्र अखाड़ा दल बलियापुर के सदस्य और पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। युवा वर्ग अखाड़ा प्रदर्शन में भाग लेने को लेकर खासे उत्साहित हैं।
शनिवार को बलियापुर बाजार में महावीरी झंडों की बिक्री जोरों पर रही। बाजार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोग झंडा, पूजा सामग्री और अन्य धार्मिक वस्तुएं खरीदते नजर आए। यह दृश्य क्षेत्र में त्योहार की रौनक को और भी बढ़ा रहा था।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी तैयारी की जा रही है। पूजा समितियां भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटी हैं।