टुंडी में मुहर्रम पर निकले अखाड़ा जुलूस, खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

Advertisements

टुंडी में मुहर्रम पर निकले अखाड़ा जुलूस, खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

 

विधायक मथुरा महतो ने बजाई लाठी, पगड़ी पहनाकर हुआ स्वागत

 

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) :

रविवार को टुंडी प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक अखाड़ा-जुलूस निकाला गया। रामपुर मोड़, महराजगंज, कमारडीह, संग्रामडीह, जाताखूंटी, सर्रा, कदैयां, छाताबाद, काशीटांड़, शहरपुरा सहित अन्य गांवों में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज लाठी-भाला के करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए टुंडी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं, टुंडी विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय और डीएसपी डी एन बांका के साथ कमारडीह और कदैयां गांव पहुंचकर अखाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कमारडीह अखाड़ा में विधायक का भव्य स्वागत

कमारडीह में विधायक मथुरा महतो का पगड़ी पहनाकर कमिटी के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खुद भी लाठी थाम कर मैदान में उतरे। वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।

 

इस अखाड़ा में मुख्य रूप से झामुमो सचिव अब्दुल रसीद अंसारी, मुखिया जयनारायण मंडल, सलाहुद्दीन अंसारी, नेसार अंसारी, अनवर अंसारी, शहादत अंसारी, जाहिद अंसारी, अकरम हुसैन, शहजाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

 

कदैयां में भी दिखा जोश और उत्साह

कदैयां अखाड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, गुरुचरण वास्की, विश्वेश्वर सिंह, जलील अंसारी, ईम्तियाज अंसारी, मोती, सिद्दीक, ईस्लाम, शहाबुद्दीन, रूस्तम काजी, बाबूजन, कुर्बान, जैनुल, अलाउद्दीन, बसारत, गणी, सिराज, हैदर अली समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

मुहर्रम का यह पर्व सामाजिक समरसता, बहादुरी और परंपरा का प्रतीक रहा, जिसे टुंडी के ग्रामीणों ने शांति और भाईचारे के साथ मनाया। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से आयोजन और भी सफल रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top