नौ जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए माकपा ने बनाई रणनीति

Advertisements

नौ जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए माकपा ने बनाई रणनीति
पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य एसपी तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
सीपीआईएम जिला कार्यालय, जामताड़ा में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य चंडी दास पुरी ने की। बैठक की शुरुआत पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य एस.पी. तिवारी के निधन पर शोक प्रस्ताव के साथ हुई। उपस्थित साथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद बैठक में आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह हड़ताल देशभर की दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच के आह्वान पर आयोजित की जा रही है, जिसे वामपंथी दलों एवं किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
बैठक में मौजूद साथियों ने हड़ताल की तैयारी को लेकर अपने-अपने क्षेत्र से रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें बताया गया कि नुक्कड़ सभाएं, संपर्क अभियान और प्रचार अभियान के माध्यम से आम जनता को हड़ताल के उद्देश्य से अवगत कराया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को सुबह 10 बजे सीपीआईएम कार्यालय से एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला जाएगा, जो सुभाष चौक होते हुए मुख्य बाजार से गुजरकर इंदिरा चौक पहुंचेगा, जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा।
इसके पूर्व 7 और 8 जुलाई को पूरे शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आम लोगों से हड़ताल का समर्थन करने की अपील की जाएगी।
17 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को निरस्त करना, बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य, निजीकरण पर रोक, और सरकारी रिक्त पदों पर बहाली जैसे जनहित से जुड़े विषयों को केंद्र में लाना है।
सीपीआईएम जिला कमेटी की ओर से जामताड़ा जिले की मेहनतकश जनता, किसान, बेरोजगार युवा, छोटे व्यापारी समेत तमाम वर्गों से अपील की गई है कि वे इस वर्गीय संघर्ष में भाग लें और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करें।
बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि यदि ये श्रम संहिताएं लागू हो जाती हैं तो मजदूरों के संगठित होने और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। अतः इस जनविरोधी नीति के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष आवश्यक है।
बैठक में शामिल प्रमुख नेता
सुरजीत सिन्हा (राज्य सचिव मंडल सदस्य, सीपीआईएम एवं राज्य महासचिव, अखिल भारतीय किसान सभा), लखन लाल मंडल, सुजीत कुमार माझी, सचिन राणा, साबिर हुसैन, मोहन मंडल, गोविंद पंडित, इब्राहिम अंसारी, अशोक भंडारी, राजू मेहता, विजय राणा, लोकनाथ राणा, मैना सिंह, मंगला देवी समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एक स्वर में आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान को तेज करने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top