तिसरी में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मोहर्रम

Advertisements

तिसरी में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मोहर्रम

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड में इस वर्ष मोहर्रम का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। विभिन्न गांवों में परंपरागत ताजिया जुलूस निकाले गए, जिसमें समुदाय के सभी वर्ग बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

प्रशासनिक अमला रहा तैनात

त्योहार के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। बीडीओ मनीष कुमार, सीईओ अखिलेश्वर प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टेंपो, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, लोकई नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, एसआई संजय टुडू, नंद राय, लव कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहे और हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी।

गांव-गांव में निकले ताजिया जुलूस और अखाड़ा प्रदर्शन

तिसरी, भंडारी, पॉपुलर, लोकई, चंदौरी, ककनी, भुराई, गुमगी और पलमरूवा सहित दर्जनों गांवों में पारंपरिक ढंग से ताजिया जुलूस निकाले गए। इस दौरान युवाओं द्वारा लाठी, तलवार, भाला आदि के हैरतअंगेज करतब भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।

चंदौरी में फिलिस्तीन के झंडे को लेकर उठा विवाद

हालांकि, चंदौरी गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा और नाराजगी देखी गई।

सांप्रदायिक सौहार्द बना रहा

फिर भी, इस एक विवाद को छोड़ दें तो तिसरी प्रखंड में मोहर्रम का संपूर्ण आयोजन शांति, भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा। विभिन्न धर्मों के लोगों ने सहयोग कर यह संदेश दिया कि धार्मिक पर्व आपसी समझ और सौहार्द का अवसर होते हैं, न कि विभाजन का।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top