
बैंक मोड़ कर्बला के कार्यक्रम में शामिल हुए एस एसपी
डीजे न्यूज, धनबाद:
मुहर्रम के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार बैंक मोड़ स्थित क़र्बला पहुंचे और कार्यक्रम में शरीक हुए। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार मैजूद थे।
एस एसपी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम का दिन हम सभी को क़र्बला के कुर्बानी की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि क़र्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की जो शहादत हुई थी आज के दिन उसे याद करने और उस कुर्बानी से प्रेरणा लेने का है।
उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन द्वारा दिया गया बलिदान धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कहा कि वह लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। आज उनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज और देश के लिए कार्य करने की जरूरत है।