पार्किंग का व्यवसायिक इस्तेमाल करने पर पाम इन का बेसमेंट सील

Advertisements

पार्किंग का व्यवसायिक इस्तेमाल करने पर पाम इन का बेसमेंट सील

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा द्वारा गठित जांच दल ने शनिवार शाम अशर्फी अस्पताल, बारामूड़ी, नावाडीह के सामने निर्मित पाम इन नामक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में औचक जांच की। जांच के क्रम में टीम ने पाया कि बिल्डिंग के नक्शे में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए दर्शाया गया था। परंतु बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के बजाय कमर्शियल गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। वहीं नक्शे के अनुसार बिल्डिंग के सेकंड, थर्ड एवं फोर्थ फ्लोर का आवासीय उपयोग करना चाहिए था। प्रत्येक फ्लोर में चार – चार फ्लैट का निर्माण किया जाना चाहिए था। जबकि निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि पूरे बिल्डिंग का व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर में कुछ अधूरा निर्माण भी पाया गया। पूरा भवन का निरीक्षण करने के बाद टीम ने अनुमोदित नक्शा में विचलन करने के लिए पाम इन बिल्डिंग के बेसमेंट को सील कर दिया।साथ ही नियम विरुद्ध बिल्डिंग का इस्तेमाल करने तथा अन्य अनियमितता मिलने पर आर्थिक दंड के साथ साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, झमाडा के तकनिकी सदस्य मयंक कुमार भगत, सहायक नगर आयुक्त मोटाय बानरा, झमाडा के सहायक अभियंता कौशलेश यादव तथा नगर निगम के सहायक अभियंता विशाल कुमार शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top