
बाबूलाल की पिच पर अन्नपूर्णा ने खेली सधी और संतुलित पारी
घोड़थंबा कांड को लेकर नहीं खेली हिंदू कार्ड, सभी से की शांति बनाए रखने की अपील, प्रशासन को दिया निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश
दिलीप सिन्हा, गिरिडीह : घोड़थंबा कांड को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरह आक्रामक पारी खेलने के बजाय सधी हुई और संतुलित पारी खेली। बाबूलाल-रघुवर ने जहां खुलकर हिंदुओं के पक्ष में बल्लेबाजी की थी वहीं अन्नपूर्णा का फोकस सौहार्द एवं भाईचारे का माहौल बनाने पर रहा। रघुवर दास ने खुलकर कहा था कि सौहार्द कायम रखने का ठेका सिर्फ हिंदुओं ने नहीं ले रखा है।
इधर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी घटना के बाद पहली बार शनिवार को घोड़थंबा पहुंची थीं। यहां पहुंचते ही उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से अपील की कि आपसी सौहार्द व भाईचारे को बनाए रखें। यह घटना दुखद है और इसकी पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने दोनों समुदाय से अपील की कि घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें।
अन्नपूर्णा ने प्रशासन से कहा कि तराजू की तरह न तौलें। जो दोषी हैं, वह चाहे किसी भी समुदाय के हों, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। तुष्टिकरण छोड़ दोषियों पर कार्रवाई करने की भी उन्होंने सलाह दी। कहा कि प्रशासन निष्पक्षता से कार्रवाई करे। निर्दोषों को जेल भेजने और आरोपित बनाने से बचे। खोरीमहुआ के एसडीएम और एसडीपीओ से कहा कि निर्दोष पर कार्रवाई नहीं हो। ऐसा माहौल बनाएं कि आपसी वैमनस्यता खत्म हो। विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा।
यहां हम आपको बता दें कि राजधनवार नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का विधानसभा क्षेत्र है। इस विधानसभा क्षेत्र के घोड़थंबा में होली के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प और आगजनी हुई थी। बाबूलाल की इस पिच पर घटना के बाद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुलकर हिंदू कार्ड खेला। उनकी आक्रामक पारी से समर्थक गदगद थे। इसके बाद ठीक दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी घोड़थंबा पहुंचे थे। बाबूलाल ने भी रघुवर की तरह आक्रामक पारी खेली।
अब बारी कोडरमा की सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की थी। अन्नपूर्णा देवी ने सधी हुई और संतुलित पारी खेली जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।