मानवता और समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान अमूल्य : डॉ. रजनी बारा

Advertisements

मानवता और समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान अमूल्य : डॉ. रजनी बारा

आरएसपी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परिचर्चा आयोजित

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को आरएसपी कॉलेज, बैलगड़िया में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रजनी बारा ने की। उन्होंने महिला दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मानवता और समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान अमूल्य है।

छात्र-छात्राओं ने साझा किए अपने विचार

परिचर्चा में बीएड की छात्रा ज्योति कुमारी, जूही कुमारी, रोहित कुमार और आयशा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों पर जोर दिया।

कई शिक्षाविद रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ. शुभा अजमानी, डॉ. भावना कुमारी, प्रो. रमेश सरदार, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार चौबे, डॉ. एतवा टूटी, डॉ. रामचंद्र कुमार और बी.के. विश्वकर्मा सहित कई शिक्षाविद उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top