
खूबसूरत पर्यटन स्थलों, हरी-भरी वादियों और संगीतमय झरनों के लिए प्रसिद्ध है लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता
धूमधाम से मनाया गया लातेहार जिला स्थापना दिवस, विकास मेला का आयोजन
डीजे न्यूज, लातेहार: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को 24वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास के लिए सतत प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
प्राकृतिक सौंदर्य और खनिज संपदा से समृद्ध जिला
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लातेहार जिला अपनी खूबसूरत पर्यटन स्थलों, हरी-भरी वादियों और संगीतमय झरनों के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही यह जिला खनिज संपदा से भरपूर है, जिससे राज्य और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। सरकार पर्यटन और खनन के क्षेत्र में निवेश कर रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी हो रहा विकास
उपायुक्त ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल-कूद के क्षेत्र में भी निरंतर सुधार कर रही है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है, जिससे लातेहार जिले का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
पुलिस अधीक्षक ने दिया जिलेवासियों को संदेश
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने स्थापना दिवस पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं और लातेहार जिले के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हरी-भरी वादियों, विशाल पर्वतमालाओं और सुगंधित महुआ-पलाश के जंगलों से सजे लातेहार जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं। प्रशासन और सरकार के निरंतर प्रयासों से आज जिला तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।
विकास मेला में स्टॉल प्रदर्शनी और परिसंपत्ति वितरण
विकास मेला के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूरे जिले में स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।