
वासंती छठ पर व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : वासंती छठ पर्व के अवसर पर शुक्रवार की सुबह सिंदूरपुर जोड़िया छठ घाट और बैलगड़िया स्थित लाल बांध तालाब पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
सूर्य उपासना के बीच गूंजे छठी मईया के गीत
छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना करते हुए उन्हें जल अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाटों पर “ऊँ सूर्याय नमः” और छठी मईया के गीतों की गूंज सुनाई दी।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
सुबह होते ही घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। छठ पूजा की परंपरा के अनुसार सभी ने पूरी निष्ठा और आस्था के साथ व्रत का समापन किया। वासंती छठ के इस पावन अवसर पर घाटों पर भक्तिमय माहौल बना रहा।
पूजा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालु स्वयंसेवकों ने भी व्यवस्था संभालने में अहम भूमिका निभाई।