आंगनबाड़ी केंद्र पलमा में अव्यवस्थाओं का अंबार, सुविधाओं का अभाव

Advertisements

आंगनबाड़ी केंद्र पलमा में अव्यवस्थाओं का अंबार, सुविधाओं का अभाव

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह पंचायत वार्ड संख्या 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पलमा में अव्यवस्थाओं की भरमार है। शुक्रवार को केंद्र का निरीक्षण करने पर बच्चे तो मौजूद थे, लेकिन सेविका और सहायिका नदारद थीं।

बुनियादी सुविधाओं का अभाव

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र केवल नाम मात्र के लिए संचालित है। बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिलता, खिचड़ी कभी-कभी बनती है, और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव के शिवचंद किस्कु ने कहा कि केंद्र में पोषण आहार तो आता है, लेकिन महिलाओं और बच्चों तक नहीं पहुंचता।

बच्चों के लिए नहीं हैं पर्याप्त सुविधाएं

वार्ड सदस्य देवीलाल किस्कू ने भी केंद्र की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चापाकल नहीं होने से पानी की दिक्कत है, केंद्र में न तो खिलौने हैं और न ही कोई शिक्षण सामग्री। ऐसे में बच्चों की उपस्थिति कैसे बढ़ेगी?

सेविका का तर्क, ग्रामीणों ने किया खंडन

इस संबंध में सेविका हेमा टुडु का कहना है कि केंद्र में अंडा और अन्य पोषण आहार दिया जाता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस दावे को खारिज कर दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र की स्थिति में सुधार किया जाए ताकि बच्चों को सही पोषण और शिक्षा मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top