
जरूरतमंदों के संग “एक और प्रयास” ने मनाई होली, बांटे राशन और मिठाइयां
डीजे न्यूज, धनबाद : “एक और प्रयास” संस्था ने अपनी समाजसेवा की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी होली पर्व जरूरतमंदों के साथ मनाया। संस्था के अध्यक्ष मानस प्रसून के नेतृत्व में गुरुवार को कई जरूरतमंद परिवारों के बीच गुलाल, राशन और मिठाइयां वितरित की गईं। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं देकर उनके चेहरों पर खुशी लाई गई।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना लक्ष्य
इस अवसर पर अध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास करना है। उन्होंने कहा, “हम हर पर्व जरूरतमंदों के साथ मनाते हैं ताकि उन्हें भी त्योहार की खुशियों का हिस्सा बनाया जा सके।” संस्था गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अनाथ और असहाय लोगों को कपड़े, राशन और दवाइयां उपलब्ध कराने जैसे कई जनहित कार्य कर रही है।
खेल महोत्सव और मेडिकल कैंप की होगी शुरुआत
मानस प्रसून ने बताया कि संस्था जल्द ही खेलकूद प्रोत्साहन के लिए खेल महोत्सव आयोजित करेगी। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
युवाओं को सशक्त बनाएगा ‘युवा भारत की आवाज’
संस्था अपने चर्चित अभियान ‘युवा भारत की आवाज’ को फिर से शुरू करेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और देश के स्वर्णिम इतिहास को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।
मानस प्रसून ने कहा कि संस्था समाज के जरूरतमंद तबके तक सहायता पहुंचाने के लिए लगातार काम करती रहेगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और जरूरतमंदों के साथ होली की खुशियां साझा कीं।