बलियापुर में सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

Advertisements

बलियापुर में सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : हीरक रोड पर कर्माटांड़ मोड़ के पास गुरुवार देर शाम एक बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल, धनबाद भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

घायलों की पहचान नहीं हो सकी

 

दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों में एक की उम्र लगभग 60 वर्ष और दूसरे की करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।

 

कैसे हुआ हादसा, स्पष्ट नहीं

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top