
इस्कॉन धनबाद में होगा भक्तिमय ‘हरि-संडे फेस्ट’, श्रीमद्भागवतम् की कथा से बहेगा भक्ति का प्रवाह
डीजे न्यूज, धनबाद : जगजीवन नगर स्थित इस्कॉन धनबाद मंदिर परिसर इस रविवार को भक्ति, हरिकथा, संकीर्तन और प्रसादमय वातावरण से गूंज उठेगा। इस्कॉन धनबाद की ओर से विशेष ‘Sunday Feast’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवतम् के अमृतमय कथा-रस का पान कराया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रात : 11 बजे से होगी, जिसमें हरिकथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। साथ ही संकीर्तन और अंत में हरिप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
इस आयोजन की प्रेरणा श्रीमद्भागवतम् के इस श्लोक से ली गई है —
“यस्यां वै श्रूयमाणायां कृष्णे परमपूरुषे । भक्तिरुतपद्यते पुंसः शोकमोहभयापहा ॥”
(भागवत 1.7.7)
इसका अर्थ है कि भगवान श्रीकृष्ण के बारे में वैदिक कथा का श्रवण मात्र से ही शुद्ध भक्ति उत्पन्न होती है, जो शोक, मोह और भय को हर लेती है।
इस्कॉन के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें।
स्थान : इस्कॉन धनबाद, जगजीवन नगर (सेंट्रल हॉस्पिटल के पास)
दिन: रविवार, 18 मई 2025
समय: प्रात: 11:00 बजे से
इस कार्यक्रम में धर्म और भक्ति के साथ जुड़ने का यह सुनहरा अवसर भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।