
कोयला धंधेबाजों ने वेस्ट मोदीडीह के ओवरमैन को पीटा
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) :
अवैध कोयला तस्करों ने शनिवार को बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत ओवरमैन टीकेश्वर साहु की पिटाई कर दी। तस्करों ने उनके हाथ से वाकी टाकी छीनकर तोड़ दिया। ओवरमैन किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। उन्होंने घटना की जानकारी कोलियरी प्रबंधन को दी। कोलियरी के अधिकारी व सीआइएस एफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। पीड़ित ओवरमैन ने बताया कि धंधेबाज अवैध कोयला को परियोजना के रास्ते गंतव्य के लिए ले जाता है। चोरी रोकने के लिए उस रास्ते में मलबा गिराया जा रहा था। तभी दो-तीन धंधेबाज वहां धमक पड़े और मलबा हटाने को कहा। इसी बीच कुछ लोग और वहां पहुंच ग ए। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही धंधेबाजों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हाथ से वाकी टाकी छीनकर उसे तोड़ दिया। किसी तरह वह जान बचाकर भागे और प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।