ग्रेड-4 में प्रोन्नति दिलाएं डीसी साहब 

Advertisements

ग्रेड-4 में प्रोन्नति दिलाएं डीसी साहब 

पश्चिमी सिंहभूम शिक्षक संघ ने डीसी से भेंट 

कर सौंपा ज्ञापन, लंबित मामलों पर जताई चिंता

डीजे न्यूज,चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिमी सिंहभूम इकाई का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से औपचारिक भेंट करने पहुंचा। इस अवसर पर उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला महासचिव असीम कुमार सिंह के माध्यम से शिक्षकों से जुड़े कई लंबित मुद्दों, खासकर ग्रेड-4 प्रोन्नति के विषय को प्रमुखता से रखा। संघ ने बताया कि यह मामला स्थापना शाखा में रोस्टर क्लियरेंस के कारण कई महीनों से अटका हुआ है, जिससे योग्य शिक्षक लंबे समय से प्रतीक्षा में हैं।

संघ ने मांग की कि प्रोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर शिक्षकों को उनका हक दिलाया जाए। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में ये शिक्षक रहे शामिल

कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष अजय साहू, प्रखंड चक्रधरपुर से जावेद आलम, शकील अहमद, माधो मुंडा, दुखन महतो, आशीष मुर्मू, सच्चिदानंद प्रधान, प्रखंड सदर से जिला कोषाध्यक्ष संडीपन महंती, शिक्षक नेल्सन नागेशिया, अनुराग वर्मा, प्रखंड हाटगम्हरिया से विनय कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

संघ ने उम्मीद जताई है कि उपायुक्त के हस्तक्षेप से लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया को गति मिलेगी और शिक्षक समुदाय को राहत मिलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top