
ग्रामीणों ने पूर्वी टुंडी में सड़क निर्माण रोका, मुआवजा की मांग
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी में गोबिंदपुर पोखरिया सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़बाद गांव में बजरंगबली मंदिर अधिग्रहण के लिए बिना मुआवजा राशि भुगतान किए मंदिर तोड़ने और सड़क निर्माण कंपनी की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए मंदिर परिसर के सामने निर्माणाधीन सड़क के बीच में बजरंग पताका गाड़कर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है, लेकिन मंदिर का मुआवजा राशि नहीं दिया जा रहा है। उन्हें संदेह है कि उन्हें भ्रमित कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और मंदिर का मुआवजा राशि नहीं दिया जाएगा।
अंचलाधिकारी का बयान
अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से बात हुई तो पता चला कि मुआवजा भुगतान के लिए कुछ कागजात की कमी थी। जिस कारण विलंब हुआ है। संबंधित कमिटी के सदस्यों से मिलकर कागजात जमा करा लिया जा रहा है। संभवतः 20-25 दिनों में मुआवजा राशि का भुगतान हो जाएगा।
ग्रामीणों का विरोध
ग्रामीण मुआवजा राशि के भुगतान तक सड़क निर्माण कार्य का विरोध करेंगे। उन्होंने मंदिर परिसर के सामने निर्माणाधीन सड़क पर हनुमान पताका गाड़कर निर्माण कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होता है, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।