
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
पालगंज मध्य विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मैट्रिक, इंटर तथा आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इंटर कला संकाय में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी ऋतंभरा, जिले के टॉप-10 में स्थान बनाने वाले ऋषभ कुमार और पायल कुमारी, मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय टॉपर नंदनी कुमारी, कक्षा 8वीं में टॉप करने वाली ब्यूटी कुमारी और पूर्ववर्ती वर्षों में +2 परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अरुण मल्लाह को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त कक्षा 8वीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र देकर उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए विदाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मुखिया शशिबाला देवी और पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश साहू, उपाध्यक्ष शोभा कुमारी, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, शिक्षकों में संजीव कुमार, मनोज सिंह, भैरव रविदास, रूपेश कुमार बक्सी और कुमारी अक्षता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।