
टुंडी में आम उत्सव सह बागवानी मेला, किसानों ने किया फलों का प्रदर्शन्
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : बुधवार को टुंडी प्रखंड सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला उद्घाटन टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने किया।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मनरेगा के तहत स्वयं सहायत समूह के द्वारा किय गए फलदार पौधारोपण से उत्पादित फलों को बाजार उपलब्ध करने के साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से बिरसा हरित ग्राम योजना को लोकप्रिय बनाना है। इस योजना से अच्छादित लाभुकों ने अपने बागान के श्रेष्ट फलों को लेकर प्रदर्शनी में भाग लिया। टुंडी बीडीओ पांडेय ने सबों को उत्साह बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लाभुकों को जुड़ने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य रूप से कृषि पदाधिकारी बबलेश कुमार साह, मनरेगा बीपीओ उदित महतो, कनीय अभियंता अभिषेक मेहता, स्वयं सहायत समूह के निर्मल महतो के अलावे सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक मौजूद थे।