छठ पूजा पर विधायक चंद्रदेव महतो ने की सूर्य उपासना, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Advertisements

छठ पूजा पर विधायक चंद्रदेव महतो ने की सूर्य उपासना, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर आज विधायक चंद्रदेव महतो ने आईएम टाइप सूर्य मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और हवन किया। इस दौरान उन्होंने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सिंदरीवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

विधायक चंद्रदेव महतो ने अपने संदेश में कहा, “आस्था का पर्व छठ केवल सुख और समृद्धि का पर्व नहीं, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भी प्रतीक है। हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को स्वच्छ रखते हुए आपसी सद्भाव, प्रेम और एकजुटता बनाए रखें।”

इस शुभ अवसर पर विधायक के साथ सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, राजू सिंह, विमल कुमार, गणेश प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को नमन किया।

छठ घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर सूर्य मंदिर के मुख्य सेवक राजू सिंह ने विधायक चंद्रदेव महतो के समक्ष अनुरोध किया। विधायक ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, जिससे श्रद्धालुओं की सुविधा में सुधार होगा।

सिंदरी में आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा गया, और पूरे वातावरण में भक्ति की गूंज सुनाई दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top