सांसद ढुलू महतो ने संसद में उठाए जनहित के मुद्दे, सरकार से जल्द समाधान की अपील

Advertisements

सांसद ढुलू महतो ने संसद में उठाए जनहित के मुद्दे, सरकार से जल्द समाधान की अपील

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के लोकसभा सांसद ढुलू महतो ने 3 और 4 अप्रैल को संसद में झारखंड के नागरिकों से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें गरीब मजदूरों के लिए किफायती आवास योजना और पूर्व सैनिकों की पेंशन प्रणाली (SPARSH) की स्थिति प्रमुख रहीं।

 

धनबाद-बोकारो में किफायती किराया आवास योजना पर सवाल

सांसद ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से पूछा कि क्या धनबाद और बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए ‘किफायती किराया आवास परिसर’ (ARHC) योजना लागू की गई है।

मंत्रालय के उत्तर में बताया गया कि झारखंड सरकार ने अब तक इस योजना के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। यह योजना 2020 में शुरू की गई थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों को सस्ते किराये पर मकान उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई थी। अब इसे पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत “सभी के लिए आवास” मिशन में शामिल किया गया है।

सांसद ढुलू महतो ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार से जल्द प्रस्ताव भेजने की अपील की, ताकि धनबाद और बोकारो के मजदूरों को इस योजना का लाभ मिल सके।

 

झारखंड में रक्षा पेंशन प्रणाली (SPARSH) की स्थिति

 

सांसद ने रक्षामंत्री से पूर्व सैनिकों की पेंशन से जुड़ी SPARSH प्रणाली की झारखंड में स्थिति पर भी सवाल किया।

रक्षा राज्य मंत्री के उत्तर में बताया गया कि यह प्रणाली अक्टूबर 2020 से पूरे देश में लागू है। झारखंड में 26,967 पूर्व सैनिक इससे लाभान्वित हो रहे हैं और उनके लिए 113 सेवा केंद्र कार्यरत हैं। SPARSH पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, सेवा अनुरोध कर सकते हैं और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

सांसद ढुलू महतो ने कहा, “गरीब मजदूरों का आवास हो या पूर्व सैनिकों की पेंशन—हर जनहित के विषय का समाधान आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top