
राजगंज में निकली भव्य कलश शोभायात्रा
चैती दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : चैती दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर राजगंज में शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों महिलाएं और कुमारी कन्याएं श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुईं।
शोभायात्रा का शुभारंभ बजरंगबली दल, राजगंज द्वारा गाजे-बाजे के साथ किया गया। श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर छठ घाट तालाब कॉलेज पहुंचे, जहां मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक कलश में जल भरा गया। इसके बाद माता दुर्गा के जयकारों के साथ शोभायात्रा रायगंज चौक से होते हुए बजरंगबली मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
इस धार्मिक आयोजन में बजरंगबली दल के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया, अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सुबोध चौरसिया, संदीप अग्रवाल, संतराम जायसवाल, शुभंकर राय, आशीष अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्रद्धालुओं द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लिए भक्ति भाव से आगे बढ़ना रहा।
बजरंगबली दल के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया ने बताया कि पूरा वातावरण माता रानी के जयकारों से भक्तिमय हो गया है। इस शुभ अवसर के साथ चैती दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।