
चंदवा में रामनवमी की पूर्व संध्या पर युवा भारत ने निकाला बाइक जुलूस
डीजे न्यूज(लातेहार) : चंदवा में श्री रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर सनातनियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई संगठनों के द्वारा पूजा महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। इसी के निमित्त युवा भारत के द्वारा शनिवार को बाइक जुलुस का आयोजन किया गया।
बाइक जुलूस का उद्घाटन
बाइक जुलूस का उद्घाटन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक, मजदूर संघ के सतेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार साहु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बाइक जुलुस हाई स्कूल से निकल कर इंदिरा गांधी चौक, मुख्य बाजार होते सुभाष चौक, श्रीराम चौक, कामता नाका, कुजरी होते भूषाढ़ देवीमंडप से वापस कुजरी शुक्रबाजार होते अलौदिया, देवीमंडप में समापन हुआ।
जय श्री राम और जय हनुमान के नारे
बाइक जुलूस में बड़ी संख्या में लोग महावीरी व तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम, जय हनुमान आदि गगनचुंबी नारे लगा रहे थे। युवा भारत के रवि राज ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर सनातन समाज में काफी उत्साह है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी की पूर्व संध्या में बाइक जुलूस का आयोजन किया गया है।
शहर महावीरी झंडों से पटा
इधर पूजा को लेकर पुरा शहर महावीरी झंडों से पटा हुआ है। भक्ति गीतों से पुरा वातावरण राममय बन गया है। लोगों में रामनवमी के त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।