Advertisements


मारुति वैन व बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ मोड़ स्थित ऋषभ केयर सेंटर के समीप गुरुवार को मारुति वैन व बाइक के बीच टक्कर हो ग ई। घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो ग ए।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक धनबाद की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। अगल-बगल के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु धनबाद के निजी अस्पताल ले ग ए। दोनों घायल युवक धनबाद के सूर्य बिहार का रहने वाला बताया जाता है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनें थी। सूचना पाकर बलियापुर थाना के पेट्रोलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
