उपायुक्त से 12 वीं में नामांकन को लेकर छात्राओं ने लगाई गुहार

Advertisements

उपायुक्त से 12 वीं में नामांकन को लेकर छात्राओं ने लगाई गुहार
पढ़ाई नहीं होगी बाधित, ड्रेस व अन्य समस्याओं का भी होगा समाधान : उपायुक्त रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिले की छात्राओं की शिक्षा को लेकर उपायुक्त ने एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। शनिवार को कई छात्राएं समाहरणालय पहुंचकर 12वीं में नामांकन को लेकर अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। छात्राओं ने बताया कि नामांकन के साथ स्कूल यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में बदलाव होने से उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
छात्राओं की बातों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने मामले को त्वरित संज्ञान में लिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाहरणालय बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी भी परिस्थिति में बच्चियों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए।”
उपायुक्त के निर्देश
बच्चियों को तत्काल नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराएं।
यूनिफॉर्म से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए विशेष सहयोग की व्यवस्था करें।
उपायुक्त ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही भविष्य का रास्ता है और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी छात्रा को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े।”
इस मानवीय पहल के लिए छात्राओं और अभिभावकों ने उपायुक्त का आभार जताया।
गिरिडीह प्रशासन की यह संवेदनशीलता शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top