
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
डायमंड ऑफ टुंडी संघ और मेरा युवा भारत (NYK) धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में टुंडी मुख्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतुलाल, सोनू जायसवाल, विकास मरांडी और सैकड़ों ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया।
जय भीम पदयात्रा और माल्यार्पण
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद गांव के विभिन्न कस्बों से होते हुए जय भीम पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान बाबा साहेब के प्रेरणादायी कथनों से ग्रामीणों, युवाओं और आम जनता को अवगत कराया गया।
बाबा साहेब के आदर्शों से अवगत हुए युवा
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। युवाओं को बाबा साहेब जैसे महानायकों के आदर्शों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की स्थानीय मुखिया ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन डॉ. संघ युवा मंडल टुंडी के अध्यक्ष नव कुमार दत्ता और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास मरांडी द्वारा शपथ दिलाने के साथ हुआ। इस अवसर पर युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और समाज के लिए योगदान करने का संकल्प दिलाया गया।