
तोपचांची में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म
गांव के ही हैं सभी आरोपित, प्राथमिकी के बाद फरार
डीजे न्यूज, तोपचांची(धनबाद) : तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव के चार युवकों ने अपने गांव की ही एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया है।
नाबालिग बच्ची के पिता ने चारों युवकों के खिलाफ तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए आवेदन में बताया है कि तीन अप्रैल की देर शाम उसकी नाबालिग बच्ची घर के पीछे बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के अल्ताव अंसारी, रफीक अंसारी ,कमाल अंसारी तथा रफीक अंसारी उसकी पुत्री को जबरन खेत मे ले गए और चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद चारों ने बच्ची को धमकी देते हुए कहा कि घर वालों को अगर कुछ बताया तो जान से मार देंगे। घटना के तीन दिन बाद जब बच्ची की पीड़ा असहनीय हो गई तो उसने अपनी चचेरी भाभी को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद चारों युवकों का नाम अपने पिता को बताया। पूरी जानकारी होने के बाद बाद पिता अपनी नाबालिग बच्ची को लेकर थाना पहुंचे और चारों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस चारो आरोपी युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने को लेकर छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए धनबाद ले गई है।