तोपचांची के युवा मजदूर की कर्नाटक में अपराधियों के हमले में मौत शव पहुंचते ही मातम में डूबे लोग

Advertisements

डीजे न्यूज, तोपचांची(धनबाद) : तोपचांची प्रखंड के मतारी पंचायत के पाकरबेड़ा गांव के प्रवासी मजदूर 34 वर्षीय दिनेश कुमार ठाकुर की कर्नाटक में मारपीट के दौरान मौत हो गई। उनका शव रविवार को कर्नाटक से एम्बुलेंस से गांव पहुंचा।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंचाचन रजवार ने बताया कि चार माह पूर्व दिनेश मजदूरी करने कर्नाटक गया था। कर्नाटक में 15 मार्च को होली के दिन स्थानीय अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान 18 मार्च को कर्नाटक के एक हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।

गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और स्वजन चीत्कार मारमार कर रोने लगे। स्वजन की स्थिति देख गांव वालों की भी आंखें भर आईं। दिनेश अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और स्वजन के भरण पोषण को लेकर वह मजदूरी करने कर्नाटक गया था। दिनेश ने अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया है। उनकी असमय मौत से परिवार को रोटी की चिंता सताने लगी है। वह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और उसकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। गांव वालों ने बताया कि दिनेश एक अच्छा और मेहनती व्यक्ति था। वह अपने परिवार के लिए बहुत मेहनत करता था और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह मजदूरी करता था। उसकी मौत से गांव वालों को भी बड़ा झटका लगा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top