बाल अवस्था से लेकर वृद्धावस्था तक मंगल आचरण जरूरी : वागीश जी महाराज

Advertisements

तोपचांची में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ शुरू

डीजे न्यूज, तोपचांची(धनबाद) : कोटालडीह गांव में भागवत सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ के पहले दिन वृंदावन से पधारे कथा वाचक वागीश जी महाराज ने कहा कि मंगलमय आचरण से ही आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। वर्तमान समय में लोगों में आचरण का अभाव है, जिसके कारण व्यक्ति विनाश के मार्ग पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन के बाल अवस्था से लेकर वृद्ध अवस्था तक मनुष्य में मंगल आचरण होना आवश्यक है। जब मंगल आचरण होगा, तब ही बचपन में प्रबुद्ध, युवा अवस्था में शुद्ध और वृद्धा अवस्था में सिद्ध बनकर जीवन की सिद्धि प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि संपत्ति को सब कोई पाना चाहता है, पर घर में बैठे पिता तथा बुजुर्ग के प्रति उनकी जो कर्तव्य है, उसे कोई नहीं पूरा करना चाहता है। कथा सुनने से पहले भागवत कथा के महिमा को जानना जरूरी है। कथा की महिमा को वही जान सकता है जो श्रद्धा और भाव के साथ कथा को सुनने आएगा।

यह कथा कोई टाइम पास करने का साधन नहीं है, यह कथा अमृत है। कथा के सुनने से मनुष्य की शरीर की व्यथा दूर होती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top