
तोपचांची के फल विक्रेता को गोली मारने में नया मोड़, संपत्ति विवाद में सगे भाई पर आरोप
डीजे न्यूज, तोपचांची(धनबाद) : तोपचांची में फल दुकानदार रमेश भगत पर गोली हमला मामले में पुलिस ने घायल रमेश भगत के बयान धनबाद के अस्पताल में लिया है। रमेश भगत ने अपने बयान में जमीन विवाद और पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर अपने सगे भाई और अन्य लोगों के साथ विवाद होने की बात बताई है।
रमेश भगत ने कहा है कि इन्हीं लोगों में से किसी के द्वारा उनकी जान मरवाने के नीयत से उन पर गोली चलवाई गई है। पुलिस ने रमेश भगत के बयान के आधार पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है। घटना के बारे में रमेश भगत ने बताया कि 24 मार्च की रात वह अपने फल दुकान को बंद कर अपनी स्कूटी से भवानी चौक स्थित घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, पीछे से नीले कलर के करिज्मा मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनकी स्कूटी से सटाकर के उनका गाडी को रोक दिया। मोटरसाइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति पिस्टल से उन पर फायर कर दिया, जिससे उनके जबड़े में गोली लग गई। इस दौरान लगातार उन्होंने तीन से चार बार उनके ऊपर गोली चलाई थी। जान बचाने के लिए घायल अवस्था में स्कूटी चलाकर पास पेट्रोल पम्प में घुस गए। घटना के बाद मुझ पर हमला करने वाले अपराधी गोमो की तरफ भाग गए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।