
तिसरी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध सादा पत्थर जब्त
डीजे न्यूज, तिसरी(धनबाद) : तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा गांव में वन विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध सादा पत्थर जब्त किया। पत्थर माफियाओं ने शनिवार रात गावां थाना क्षेत्र के पिहरा और पथलडीहा से ट्रकों में अवैध पत्थर लोड कर गिरिडीह ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन वन कर्मियों के पीछा करने की सूचना मिलने पर माफियाओं ने घंघरीकुरा गांव के आगे सड़क किनारे पत्थर अनलोड कर दिया और खाली ट्रक लेकर फरार हो गए।
हालांकि, इस मामले में गावां के प्रभारी वनपाल राजेंद्र कुमार ने ट्रक का पीछा करने की बात से इनकार किया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह घंघरीकुरा गांव के लोगों से सूचना मिली कि रात में ट्रक से भारी मात्रा में अवैध पत्थर उतारा गया है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच ट्रैक्टरों में लोड कर पत्थरों को गावां बिट ऑफिस ले गई।
अवैध खनन का अड्डा बना तिसरी-गावां क्षेत्र
तिसरी और गावां प्रखंड में लंबे समय से अवैध सादा पत्थर की तस्करी हो रही है। पत्थर माफिया गावां थाना क्षेत्र के पिहरा, पथलडीहा, भतगड़वा, चरकी और तिसरी के चंदली के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इसके बाद ट्रकों के जरिए पत्थरों को गिरिडीह पहुंचाकर अवैध कारोबार किया जाता है।
प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा माफियाओं का मनोबल
हालांकि, इस पूरे खेल से वन और खनन विभाग पूरी तरह वाकिफ है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावे की छापेमारी की जाती है। नतीजतन, पत्थर माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है। गावां और गिरिडीह के कई माफिया तत्व इस गोरखधंधे में सक्रिय हैं और प्रशासन की सुस्ती के कारण उनका कारोबार फल-फूल रहा है।
हालांकि, वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, लेकिन देखना यह होगा कि प्रशासन इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाता है या नहीं।