
तेज आंधी व ओलावृष्टि से तबाह हुई सब्जियों की फसल, किसानों को भारी नुकसान
कई गांवों के खेतों में खड़ी सब्जियां हुई बर्बाद, गर्मी की आमदनी पर संकट
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद :
बृहस्पतिवार की शाम क्षेत्र में आई तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के खेतों में खड़ी सब्जियों की फसल को भारी क्षति पहुंचाई है। निपानिया, कोनारटांड़, रखीतपुर, पहाड़पुर, कुसमाटांड़, परघा, पलानी सहित कई गांवों के किसान इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
क्षेत्र के किसानों द्वारा गर्मी के मौसम में पालक साग, करेला, लौकी, भिंडी, कोहड़ा, बरबटी, पपीता आदि सब्जियों की बड़े पैमाने पर खेती की गई थी। परंतु गुरुवार की शाम आई अचानक तेज हवाओं और ओलों ने खेतों को तबाह कर दिया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और आमदनी पर बड़ा असर पड़ा है।
निपानिया गांव के किसान काशी मंडल ने बताया कि उनके गांव के अधिकांश किसानों ने सब्जियों की खेती की थी। उनके खुद के खेत में पालक साग, करेला व पपीता की फसलें थीं, जो पूरी तरह बर्बाद हो गईं।
कोनारटाड के शंकर महतो ने बताया कि उनके खेत से रोज 30 से 40 किलो भिंडी निकलता था, लेकिन अब ओलावृष्टि के बाद सब कुछ नष्ट हो गया है। वहीं मुक्तेश्वर महतो ने बताया कि उनके खेतों में करेला, लौकी, भिंडी, कोहड़ा और बरबटी की फसलें लगी थीं, जो पूरी तरह चौपट हो गई हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसानों की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।