सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी: डीसी

Advertisements

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद:  स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम) की समीक्षा की। 

शिफ्टिंग में लाएं तेजी

समीक्षा के दौरान डीसी ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरणबद्ध तरीके से गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति, रैंप निर्माण, मॉड्यूलर ओटी, लिफ्ट, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल में फेंसिंग आदि को दुरुस्त करने तथा कैथ लैब में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

बुनियादी सुविधाएं करें बहाल 

डीसी ने निरसा में निर्मित 100 बेड के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कर मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया। 

एक सप्ताह में करें हैंड ओवर

बैठक के दौरान डीसी ने पीएम अभिम के तहत निर्मित हेल्थ सब सेंटरों की जांच कर एक सप्ताह में हैंड ओवर करने का निर्देश दिया। उन्होंने 15 वें वित्त के तहत स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं, सीएम हॉस्पिटल मेंटेनेंस योजना सहित अन्य की समीक्षा की।

ये थे उपस्थित

बैठक में डीसी के अलावा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंडोरिया, डॉ राजकुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जेबीवीएनएल के कार्यपालक विद्युत अभियंता शिवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top