
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बीसीसीएल ने चलाया अभियान
मंडल केंदुआडीह में दो खनन स्थलों की हुई भराई
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बरोरा थाना क्षेत्र के मंडल केंदुआडीह बस्ती के समीप सड़क के किनारे चल रहे अवैध कोयला खनन स्थल पर शुक्रवार को बीसीसीएल के बरोरा एरिया वन प्रबंधन, सीआइएस एफ तथा बरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। टीम ने पेलोडर के माध्यम से बड़े बड़े चट्टान डालकर दो उत्खनन स्थलों की भराठी कराई। सड़क किनारे संचालित खनन स्थल को देख अधिकारी आश्चर्यचकित रह ग ए। टीम में शामिल नोडल ऑफिसर उत्सव कुमार ने बताया कि अवैध मुहानों को भरने का अभियान जारी रहेगा। बंद किए ग ए खनन स्थलों की निगरानी के लिए बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। बुधवार को मुराईडीह नार्थ खास ओल्ड पैच में भी पांच मुहानों को भरवाया गया था। टीम में बरोरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक तारकेश्वर दास , बल के इंस्पेक्टर बीके शर्मा आदि शामिल थे।