केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने आई हॉस्पिटल को सौंपी सामग्री 

Advertisements

केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने आई हॉस्पिटल को सौंपी सामग्री 

डीजे न्यूज, धनबाद : सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन की ओर से पुरुलिया के रामचंद्रपुर स्थित नेताजी आई हॉस्पिटल को दो सौ चादर, तीन सौ तकिया के खोली और पांच सौ स्टीकर उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को फाउंडेशन के पदाधिकारी रामचंद्रपुर ग ए और अस्पताल के सचिव हिमाद्री शेखर चक्रवर्ती व हिमाद्री सामंता को उक्त सामग्री प्रदान किया। नेताजी आई हॉस्पिटल रामचंद्रपुर में झारखंड और पश्चिम बंगाल के गरीब जरूरतमंदों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस के साथ किया जाता है। मरीजों को दवाई भी दी जाती है। मौके पर फाउंडेशन के सतीश सिंह, दिलीप चौधरी, अजय चौधरी, अमित कुमार, नयन विश्वास, रवि कौशल सिन्हा, राबिन चटर्जी, नीलकमल खवास उपस्थित थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top