
सरकार शीघ्र शुरू करेगी सभी जातियों के श्मशान के घेराव की योजना : मथुरा
डीप बोरिंग से होगी पानी की व्यवस्था, राजगंज में जाहेर थाना पूजा के लिए बर्तन वितरण
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : राजगंज महेशपुर पंचायत भवन में झारखंड कल्याण सरकार द्वारा जाहेर थान पूजा के लिए पूजा का बर्तन वितरण किया गया। यह आयोजन आदिवासियों द्वारा की जाने वाली मांझी हाडम नायकी बोवा पूजा पाठ के लिए किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो मौजूद थे। इन बर्तनो को महेशपुर 1, दलूडीह, धारजोरी, गोविंदाडीह, नगरी कला उतर पंचायत में बांटा गया। पूजा के बर्तन एवं अन्य सामग्रियों में थाल, कलस, डेग, दीपक धोती साड़ी शामिल थे। इस मौके पर
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जल्द ही सभी जातियों के लिए श्मशान के घेराव की योजना धरातल पर देखने को मिलेगी। साथ ही, पानी की व्यवस्था, डीप बोरिंग भी हेमंत सरकार द्वारा की जाएंगी।