
सिटी सेंटर स्थित डा. श्यामा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सिटी सेंटर चौक स्थित स्मारक स्थल पर स्थित प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा के पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता , भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही, जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, बरटांड़ मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, वीरेंद्र हांसदा, प्रियंका देवी सहित सैंकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्मारक स्थल के बगल में नेता प्रतिशत बाबूलाल मरांडी एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा पौध भी लगाया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ,देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए डॉक्टर मुखर्जी ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डा.मुखर्जी ने लिया था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है।
इस अवसर पे अरुण राय, मनोज मालाकार, राजकुमार मंडल, निर्मल प्रधान, हुल्लास दास, मनोज रिंकू, बेबी यादव, डी के सिंह, प्रमोद अग्रवाल, अजय मालाकार, संतोष सिंह सहित अन्य थे।