
सिर्फ आजादी नहीं समानतावादी और शोषण मुक्त समाज की स्थापना का सपना भी देखते थे भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव : आनंद महतो
बलियापुर में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : किसान संग्राम समिति कार्यालय में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने देश की आज़ादी के लिए उनके बलिदान को याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
देशवासियों के लिए प्रेरणा हैं शहीद भगत सिंह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाकपा (माले) के पॉलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जो क्रांतिकारी आंदोलन छेड़ा था, उसे देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान सिर्फ आजादी के लिए नहीं था, बल्कि वे एक समानतावादी और शोषण मुक्त समाज की स्थापना का सपना भी देखते थे।
कई गणमान्य लोग हुए शामिल
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव गणेश महतो, काशीनाथ मंडल, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, मुकुल चंद्र रोहिदास, देवाशीष पांडे, स्वप्न महतो, मोहम्मद छोटू और दुखन महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।